Rajasthan Home Voting: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल बनकर तैयार हो चुका है। राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए घर से वोट डालने की सुविधा (होम वोटिंग) आज से शुरू हो जाएगी। बीते हफ्ते राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राजस्थान में 58,000 से अधिक मतदाताओं ने घर पर मतदान करने का विकल्प चुना है, जिनमें से 35,542 लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पंजीकरण कराया है।