Rajasthan New CM: चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद ही लगातार बने हुए सस्पेंस पर अब ब्रेक लग चुका है और भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम घोषित कर दिया गया है। भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंप कर बीजेपी ने एक बार फिर से हर किसी को चौंका दिया। इसके साथ साथ दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी की तरफ से किए गए इस एलान के बाद दिया कुमारी ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं।
डिप्टी सीएम पद के लिए चुनी गई गई दिया कुमारी ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं की परवाह करते हैं और मुझ पर इस बार भरोसा दिखाया है जिसके लिए मैं उनता धन्यवाद करती हूं”। आपको बता दें दिया कुमारी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बनी हैं।