Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनावों में भारी मतों से जीतने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा की सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए नजर आ रही है। राजस्थान के नए सीएम नियुक्त हुए भजनलाल शर्मा ने राज्य की जनता को नए साल पर तोहफा दिया है। सीएण ने एलान किया कि 1 जनवरी 2024 से राजस्थान में 450 रुपय में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा।
राजस्थान चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की तरफ से संकल्प पत्र में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 450 रुपये गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया था। जिसका एलान खुद सीएम ने टोंक जिले में किया। अपने वादे को पूरा करते हुए सीएम ने राज्य की जनता को यह तोहफा दिया।