Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक भयाव्य खबर सामने आई है। एक महिला को कथित तौर पर पीटने और नग्न घुमाया गया। यह महिला एक आदिवासी क्षेत्र से आती है जिसके ससुराल वालों ने उसे सरेआम निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। इस रूह कंपा देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, राज्य में घटित इस घटना के लिए विपक्ष राज्य सरकार पर निशाना साध रही है।इन सबके बीच पीड़ित महिला के पिता ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उसकी गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कहा कि शादीशुदा होने के बावजूद दूसरे पुरुष के साथ रहने से नाखुश महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और उसे अपने गांव ले गए जहां उसे पीटा गया और निर्वस्त्र कर घुमाया गया। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गांव में डेरा डाले हुए हैं।