Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक भयाव्य खबर सामने आई है। एक महिला को कथित तौर पर पीटने और नग्न घुमाया गया। यह महिला एक आदिवासी क्षेत्र से आती है जिसके ससुराल वालों ने उसे सरेआम निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। इस रूह कंपा देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, राज्य में घटित इस घटना के लिए विपक्ष राज्य सरकार पर निशाना साध रही है।इन सबके बीच पीड़ित महिला के पिता ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उसकी गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है।
पुलिस मामले में लगातार कार्यवाई कर रही है। वीडियो पुलिस को भी मिला है। इसके बाद जिले के एसपी अमित कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं, इस मामले पर बांसवारा रेंज की आईजी एस परिमला ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने का ऑर्डर दिया है।