Rajinikanth Admitted To Hospital : फिल्म ‘वेट्टैयन’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की सोमवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि 73 साल के रजनीकांत के अचानक पेट में दर्द होने के बाद अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल के सूत्रों की मानें तो, एक्टर की वर्तमान हालत स्थिर है। दिग्गज स्टार के सेहत खराब होने के बाद से फैंस काफी परेशान है।
Tamil Nadu | Actor Rajinikanth was rushed to Apollo Greams Road Hospitals in Chennai on Monday late at night. He was taken to the hospital after complaining of severe stomach pain: Chennai Police
— ANI (@ANI) September 30, 2024
अभिनेता रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर चिंता के बाद अब राहत की खबर सामने आई है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश के देखरेख में एक इलेक्टिव प्रोसीजर से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया मंगलवार को कार्डियक कैथ लैब में मंगलवार को की जाएगी। फैंस लगातार अभिनेता के स्वास्थ्य अपडेट का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, एक्टर के परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सीएनएन-न्यूज18 के मुताबिक, रजनीकांत की पत्नी लता ने बताया कि अभिनेता ठीक हैं। उन्होंने कहा, "सब ठीक है।" सोशल मीडिया पर फैंस रजनीकांत के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों काफी व्यस्त हैं। वर्तमान में, वे लोकेश कनगराज की आगामी फिल्म 'कुली' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच, उन्होंने सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों एसपी मुथुरमन और एवीएम सरवनन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। इसके अलावा, जय भीम के निर्देशक टी.जे. ज्ञानवेल के साथ रजनीकांत की पहली फिल्म 'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर और रितिका सिंह जैसे कई बड़े कलाकार हैं।
Kanguva Box Office Collection : कंगुवा से मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, ...
डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने बताया कब शुरू होगी Jailer 2 की शूटिंग, इस ...
Vettaiyan Day 10 Worldwide Collection : रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने मचाई तबाही, ...
Coolie : रजनीकांत की फिल्म में आमिर खान की एंट्री, इस दिन से ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत