Rajinikanth Vs Vijay : क्या है रजनीकांत और विजय थलपति के बीच का विवाद? फैन वॉर को लेकर थलाइवा ने तोड़ी चुप्पी

Publish Date: 27 Jan, 2024
Rajinikanth Vs Vijay : क्या है रजनीकांत और विजय थलपति के बीच का विवाद? फैन वॉर को लेकर थलाइवा ने तोड़ी चुप्पी

 Rajinikanth Vs Vijay : सोशल मीडिया पर आजकल फैन वॉर होना काफी आम हो गया है। अक्सर दो सुपरस्टार के फैंस सोशल मीडिया पर भिड़ जाते हैं और अपने-अपने स्टार को सुपरस्टार बताते हैं। कई बार यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ हो जाता है कि एक्टर को भी सामने आ कर सफाई देनी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही इन दिनों साउथ सिनेमा में भी देखने को मिल रहा है। रजनीकांत और थलपति विजय के फैंस सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, यह विवाद पिछले साल ‘जेलर’ ऑडियो लॉन्च के दौरान शुरू हुआ था। इस इवेंट में रजनीकांत ने ‘कौवा-ईगल’ की एक कहानी सुनाई थी, जिसे थलपति विजय से जोड़ कर देखा गया और इसके बाद दोनों स्टार के फैंस सोशल मीडिया पर भिड़ गए। अब रजनीकांत ने अपने इस बयान पर सफाई दी है। 

थलपति विजय को लेकर क्या बोले रजनीकांत 

रजनीकांत ने 26 जुलाई को चेन्नई में ‘लाल सलाम’ ऑडियो लॉन्च के दौरान अपने पिछले साल दिए गए बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ‘कौवा-ईगल’ की कहानी थलपति विजय पर आधारित नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो हमेशा विजय के शुभचिंतक रहेंगे न कि उनके प्रतिस्पर्धी। रजनीकांत ने आगे कहा, “कौए और चील की कहानी की अलग-अलग तरह से व्याख्या की गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अफवाह फैलाई कि यह विजय के खिलाफ है। यह बहुत निराशाजनक है। विजय यहीं पले-बढ़े हैं मेरी आंखों के सामने।”

क्या है कौवा-ईगल की कहानी 

अपनी स्पीच के दौरान रजनीकांत ने एक कौवे की कहानी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि एक कौवा अन्य पक्षियों को गिराने की कोशिश करता है। लेकिन कभी भी उनसे ऊपर उड़ने वाले बाजों की ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाता है। रजनीकांत के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया और सोशल मीडिया पर दोनों स्टार के फैंस आमने-सामने आ गए। 

फैन वॉर को लेकर क्या बोले रजनीकांत ? 

रजनीकांत ने अब अपने बयान में कहा, ”धर्मथिन थलाइवन’ की शूटिंग के दौरान, विजय सिर्फ 13 साल का था और ऊपर से मुझे देखता था। शूटिंग के बाद, एसए चंद्रशेखर ने विजय को मुझसे मिलवाया और कहा कि उसे एक्टिंग में दिलचस्पी है। उसने मुझसे पूछा विजय से कहो कि वह पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे, मैंने उसे अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने की सलाह दी। विजय फिर एक्टर बने और अब अपने अनुशासन, कड़ी मेहनत और प्रतिभा के कारण टॉप पर हैं। वह आगे राजनीति में जा रहे हैं, यह सुनकर ऐसा लगता है कि हमारे बीच प्रतिस्पर्धा है। विजय ने कहा था कि वह उनकी प्रतिस्पर्धा और मैंने भी यही कहा है। यह कहना अपमानजनक है कि हम एक-दूसरे के प्रतिस्पर्धी हैं। मैं अपने प्रशंसकों से अनुरोध करूंगा कि वे तुलना न करें।”

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept