Pahalgam Attack: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर हमला हुआ। उनके साथ धक्का-मुक्की जिस कारण उनकी पगड़ी भी उतर गई। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ वापस चले गए। दरअसल पहलगाम हमले के बाद राकेश टिकैत ने एक बयान दिया था जिसका विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा था, ‘‘इस घटना से किसे फायदा हो रहा है? चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं। कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, जवाब उसी के पास है।’’