Rakshabandhan 2020 : 3 August को है रक्षाबंधन का त्योहार । लेकिन Coronaviru और lockdown के चलते इस बार घर पर ही हमें Rakshabanshan का festival सेलिब्रेट करना है। कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से इस त्योहार की खुशी में कोई कमी तो नहीं होनी चाहिए, फिर चाहे वो खुद को तैयार करने में ही क्यों न हो । सब ही भाई-बहनों के लिए यह दिन काफी विशेष होता है। और हम सभी को Rakshabanshan festival को अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहिए। अगर बात करे Bollywood एक्ट्रेस की तो आप भी इस बार रक्षाबंधन (Rakshabanshan) पर अपने लिए इनके लुक्स को try कर सकती है। रक्षाबंधन के त्योहार पर अगर आप ज्यादा हैवी आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो, मौनी रॉय ( Mouni Roy ) से लेकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के एथनिक लुक (Ethnic Look) रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर try कर सकती है। और खुद को रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर बना सकती है खास।