Rakshabandhan 2025 Date: रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार है। यह सावन मास की पूर्णिमा को सारे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और सौभाग्य योग बन रहे हैं जो बेहद शुभ माने जाते हैं। रक्षाबंधन के शुभ दिन श्रवण नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बन रहा है। इस दिन भद्राकाल 8 अगस्त की रात को 2 बजकर 21 मिनट से लग जाएगा और अगले दिन 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इस साल रक्षाबंधन वाले दिन भद्रा तो रहेगा लेकिन इसका असर नहीं होगा। रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त जानने के लिए देखें यह वीडियो...