Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर मामले में Aparna Yadav ने विपक्ष को लेकर क्या कहा?

Publish Date: 19 Jan, 2024 |
 

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कर्यक्रम होने जा रहा है। जिसको लेकर देश के हर कोने के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर को लेकर सियासत भी कम नहीं हो रही है। हर राजनीतिक दल इस मुद्दे पर सियासत करने में जुटा हुआ है, फिर चाहे वो विपक्ष हो या बीजेपी। इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक पत्नी व बीजेपी नेता अपर्णा यादव का बयान सामने आया है। 

अपर्णा यादव ने क्या कहा? 

राम मंदिर में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीतिक रंग भी चढ़ रहा है। इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है। कारसेवकों पर गोली चलवाने पर समाजवादी पार्टी और न्योता अस्वीकार करने पर कांग्रेस घिरी हुई है। इसी बात पर अब बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा, “ भारत का चरित्र और संस्कार प्रभु श्री राम हैं। किसी भी तरह के वाद विवाद को सुनकर मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। राम किसी भी विवाद का अंग नहीं हैं वो निर्विवाद हैं।

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept