South Cinema : साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीडी 12’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इस फिल्म के साथ बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणबीर कपूर का नाम भी जुड़ गया है। इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर एक और एक्साइटिंग करने वाली जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि इसमें साउथ के दो और सुपर स्टार्स भी हिस्सा होने वाले हैं। जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले आई ये जानकारी फैंस को काफी एक्साइटेड कर रही है।
दरअसल, विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वीडी 12’ में रणबीर कपूर वॉयस ओवर कर रहे हैं, जो कि कंप्लीट हो चुका है। एक सूत्र ने इस बारे में बताया कि विजय की फिल्म ‘वीडी 12’ के लिए रणबीर ने वॉयस ओवर दिया है, जिसकी रिकॉर्डिंग मुंबई में हुई। इतना ही बताया तो ये भी जा रहा है कि इसमें सूर्या और जूनियर एनटीआर भी शामिल हो गए हैं। 123 तेलुगू की खबर के अनुसार, ‘वीडी 12’ एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिस तरह हिंदी में रणबीर अपनी आवाज दे रहे हैं, ठीक उसी तरह सूर्या और जूनियर एनटीआर तमिल और तेलुगु में वॉयस ओवर दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ‘वीडी 12’ फिल्म का टीजर 12 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही इसका ऑफिशियल टाइटल भी सामने आ जाएगा। विजय के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर भाग्यश्री बोरसे होंगी फिल्म की शूटिंग में करीब 2 साल का समय लगा है। फिल्म का डायरेक्शन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें विजय पुलिसवाले का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान विजय के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी। विजय को आखिरी बार निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था। फिल्म में उनकी छोटी सी भूमिका थी लेकिन उनके किरदार की जमकर तारीफ हुई थी।
Aadar Jain Wedding: Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Walk The Red Carpet As Power Couple ...
South Cinema : ‘केजीएफ’ स्टार Yash ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी, जानें रावण ...
Nita Ambani Picks Ranbir Kapoor Over Bill Gates and Ranveer Singh For THIS Reason ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत