Ravi Dubey Exclusive Interview : बतौर अभिनेता रवि दुबे पिछले करीब डेढ़से भी ज्यादा समय से टेलीविजन में सक्रिय है। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। डिजिटल प्लेटफार्म की दुनिया में भी रवि कदम रख चुके हैं। हाल ही में उनकी 'मत्स्य कांड' सीरीज रिलीज हुई हैं जिसमें उन्होंने कई सारे किरदार निभाए हैं। सीरीज ‘मत्स्य कांड’ में अपनी भूमिका को लेकर उनकी हर जगह तारीफ हो रही है।
एमएक्स ओरिजिनल सीरीज 'मत्स्य कांड' हाल ही में रिलीज हुई है। यह एक कॉन थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक्टर रवि दूबे मुख्य भूमिका में है जो अपने शातिर दिमाग के बल पर लोगों को ठगने के लिए जाने जाते हैं। इस सीरीज में रवि दूबे का सामना एक ऐसे पुलिस वाले से होने वाला है जो दिलाने के लिए जुनूनी है, और जो ऐसा करने के लिए नियमों को तोड़ने से नहीं डरता। पुलिस वाले की भूमिका में अभिनेता रवि किशन है।
Ravi Dubey ने दैनिक जागरण से खास बातचीत करते हुए कहा, “मैंने मत्स्य को काफी हद तक अपने से जुड़ा पाया। पहले इस शो का नाम कुछ दूसरा था, हाल ही में निर्माताओं ने इसका नाम ‘मत्स्य कांड’ रखा। इसकी शूटिंग शुरू होने से पहले हम इसकी तैयारी पर तीन महीने तक काम करते रहे। इस दौरान हमने स्क्रिप्ट से लेकर प्रोस्थेटिक मेकअप और डायलाग तक हर चीज पर चर्चा की। मैं और सरगुन आगे चलकर अपने प्रोडक्शन में इस तरह के शो बनाना चाहेंगे।” Ravi Dubey ने अपने करिदार और इस सीरीज के बारे में और क्या कहा जानने के लिए ये Interview देख सकते हैं।
Matsya Dwadashi 2024 Date: इस दिन मनाई जाएगी मत्स्य द्वादशी, जानें तिथि, शुभ ...
Ravi Dubey Biography: Everything You Need To Know About Matsya Kaand Actor ...
Matsya Kand Review: सीरीज में सनकी पुलिसवाले वाले रवि किशन का दिखा भोजपुरी ...
Ravi Kishan Exclusive interview : जानें Matsya Kaand Web series की कहानी ...