RCB New Captain : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन अब समाप्त हो चुका है। सभी टीमें अगले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन अभी कुछ टीमों के कप्तान को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसमें आरसीबी का नाम भी शामिल है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा? पिछले साल टीम की कमान फॉफ डुप्लेसी के हाथ में थी, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। अब फॉफ दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं। कप्तानी के लिए आरसीबी में अब कई बड़े दावेदार हैं। लेकिन ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि मैनेजमेंट किसे ये जिम्मेदारी सौंपता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की ओर इशारा किया जा रहा है कि कोहली फिर एक बार टीम की कमान संभाल सकते हैं। कोहली ने आरसीबी की कप्तानी 2013 से 2021 तक की थी। उनकी कप्तानी के दौरान टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची थी।
अगर कोहली आरसीबी की कप्तानी करने से मना कर देते हैं तो टीम ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कप्तानी सौंप सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास आईपीएल और घरेलू सर्किट में कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है। क्रुणाल पांड्या पिछले साल लखनऊ की टीम के लिए खेले थे और तब नियमित कप्तान केएल राहुल के ना खेलने पर उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। ऐसे में कप्तान के लिए वो एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने क्रुणाल पर 5.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल करवाया है। उन्होंने अब तक आईपीएल में 127 मैच खेले हैं, जिसमें 132.82 की स्ट्राइक रेट से 1,647 रन बनाए हैं और और 7.36 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट हासिल किए हैं।
इस साल की नीलामी में टीम ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट को 11 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदा है। साल्ट ने पिछले सीजन केकेआर को आईपीएल का खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इंग्लैंड के लिए भी सफल कप्तानी कर चुके हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता उन्हें आरसीबी के लिए एक मजबूत कप्तानी विकल्प बनाती है।
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
IPL 2025 : दिल्ली और बेंगलुरू इन खिलाड़ियों को दो सकती है अपनी ...
RCB vs PBKS : पंजाब और बेंगलुरु में कौन मारेगा बाजी? जानें दोनों ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत