South Cinema : साउथ के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पेड्डी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनका एक अलग ही अवतार नजर आने वाला है। हाल ही में 'पेड्डी' का पहला टीजर जारी किया गया था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला। इस फिल्म का निर्देशक बुची बाबू ने किया है। फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। फिल्म 'गेम चेंजर' की असफलता के बाद रामचरण को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी। अब इस फिल्म के ओटीटी राइट्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है।
'पेड्डी' फिल्म को लेकर OTT प्ले की एक रिपोर्ट सानमे आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 'पेड्डी' के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही नेटफ्लिक्स ने ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के बीच यह एक बेहतरीन डील हुई है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के राइट्स 105 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह राशि अब तक किसी भी तेलुगु फिल्म के लिए हुआ सबसे बड़ा OTT सौदा है, जो 'पेड्डी' के प्रति दर्शकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म की उत्सुकता को दर्शाता है।
'पेड्डी' एक पैन इंडिया फिल्म है जो 27 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी दस्तक देगी, जिससे देश भर के दर्शक इसका लुत्फ उठा सकेंगे। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। यह फिल्म एक खास वजह से भी सुर्खियों में है। इसमें पहली बार जाह्नवी कपूर और राम चरण एक साथ काम कर रहे हैं। यह इन दोनों कलाकारों का पहला कोलैबोरेशन है, जिसे देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। इनके अलावा, फिल्म में शिव राजकुमार, दिव्येन्दु शर्मा और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Raksha Bandhan 2025 : भाई-बहन के प्यार की कहानी दिखाती हैं ये साउथ ...
South Cinema : रश्मिका के साथ अपने रिश्ते को लेकर Vijay Deverakonda का ...
South Cinema : पवन कल्याण की फिल्म Hari Hara Veera Mallu ने दो ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत