MahaKumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बिना किसी को बताए, काले कपड़े पहनकर गंगा स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। महाकुंभ में देश भर से लाखों लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं और कई मशहूर हस्तियां भी इस पवित्र आयोजन में शामिल हो रही हैं। रेमो डिसूजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी इस सादगी की तारीफ कर रहे हैं।