Kantara Chapter 1 : कन्नड़ सिनेमा के स्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन फैंस कंतारा के प्रीक्वल का इंताजर कर रहे हैं। ‘कंतारा चैप्टर 1’ इस साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस फिल्म की फीस के लिए ऋषभ शेट्टी ने ‘केजीएफ’ स्टार यश की राह पर चलने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कि ऋषभ शेट्टी ‘कंतारा चैप्टर 1’ कितनी फीस ले रहे हैं।
कोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो, ऋषभ शेट्टी ने कंतारा के लिए जो फीस ली थी, उसमें अब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। कंतारा के लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपये लिए थे, वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। मिली जानकारी के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 के लिए ऋषभ शेट्टी ने अपनी फीस बढ़ाकर करीब 100 करोड़ रुपये कर दी है। इस राशि में लेखक, निर्देशक और अभिनेता के तौर पर भी उनका हिस्सा शामिल होगा। इतना ही नहीं, उनकी कमाई का एक अहम हिस्सा प्रॉफिट शेयरिंग से भी आएगा। यह ट्रेंड अब यश जैसे कई बड़े अभिनेताओं में भी देखा जा रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद जब कमाई शुरू होगी, तब ऋषभ शेट्टी को कुल मुनाफे का एक निश्चित प्रतिशत भी मिलेगा, जिससे उनकी आय में और वृद्धि होगी।
ऋषभ शेट्टी को कांतारा चैप्टर 1 के लिए पहले ही 50 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है और बड़े पैमाने पर कमाई करने की उम्मीद है। दूसरी ओर, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में यश रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। यश ने भी इस फिल्म में प्रॉफिट शेयरिंग का विकल्प चुना है और वह इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं। यह साफ है कि यश और ऋषभ शेट्टी दोनों ही अपनी फिल्मों के मुनाफे में हिस्सेदारी चाहते हैं, क्योंकि दोनों को अपनी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। रामायण और कांतारा चैप्टर 1 दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं और इनसे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद की जा रही है।
IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग ...
Team India : शुभमन गिल से लेकर रविंद्र जडेजा तक, साल 2025 में ...
IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन बनाने वाले और ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत