Kantara: Chapter 1 : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंतारा ए लीजेंड चैप्टर 1’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने अब इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही इस फिल्म की मेकिंग से जुड़ा एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि इस फिल्म को बनाने में कितनी बड़ी टीम ने एक साथ काम किया है। साथ ही ऋषभ शेट्टी ने फैंस के नाम एक खास संदेश भी दिया है।
Wrap Up… The Journey Begins ❤️🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) July 21, 2025
Presenting #WorldOfKantara ~ A Glimpse into the making.
– https://t.co/BRl1QWbcYi
Head to Settings -> Audio Track -> Select your language of choice.#KantaraChapter1 has been a divine journey, deeply rooted in our culture, brought to life with… pic.twitter.com/IGP3xZDZVg
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की मेकिंग को दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि अलग-अलग सीन को किस तरह से शूट किया गया है। इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी अपने किरदार के लिए किस तरह मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उसे भी बखूबी दिखाया गया है। वो कभी तलवारबाज़ी करते हुए तो कभी एक्शन सीन शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के आउटडोर सीन की कई झलकियाँ भी दिखाई गई हैं। वीडियो में ऋषभ शेट्टी बताते हैं कि फिल्म तीन साल की कड़ी मेहनत और 250 दिनों तक चली शूटिंग के बाद बनी है।
इस वीडियो में ऋषभ शेट्टी ने वॉइस ओवर भी दिया है, जिसमें ऋषभ फिल्म के बारे में बता रहे हैं। वॉइस ओवर में ऋषभ कहते हैं, ‘मेरा एक सपना था - अपने गांव की कहानी पूरी दुनिया को बताना। मेरा गांव, मेरे लोग और हमारा विश्वास। जब मैंने अपना सपना हकीकत में बदलना चाहा, तो हजारों लोग मेरे साथ खड़े हो गए। तीन साल की कड़ी मेहनत और 250 दिनों तक चली शूटिंग। चाहे जितनी कठिनाइयां हों, लेकिन मेरे हौसले ने मेरा साथ नहीं छोड़ा। पूरी फैमिली यानी मेरा क्रू, मेरे निर्माता मेरे साथ खड़े रहे। हर दिन जब मैं सेट पर हजारों लोगों को देखता था, तब मुझे एक बात महसूस हुई कि यह सिर्फ एक सिनेमा नहीं, बल्कि एक शक्ति है।' आपको बता दें कि ‘कांतारा’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म से पहले हिंदी दर्शकों के लिए ऋषभ शेट्टी एक नया नाम था, लेकिन इस फिल्म के बाद वो रातों-रात स्टार बन गए। 70वें फिल्म पुरस्कार समारोह में ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था।
Kantara Chapter 1 : KGF स्टार यश की राह पर चले ऋषभ शेट्टी, ...
Kantara: Chapter 1 : ऋषभ शेट्टी के बर्थडे पर सामने आया ‘कांतारा: चैप्टर ...
Baida: Sudhanshu Rai and Puneet Sharma Open About The Conception And Challenges of The Film ...
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले Rishab Shetty का पत्नी ने कुछ इस तरह किया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत