IND vs ENG 5th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अब करीब है। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा, लेकिन भारतीय टीम के लिए यह किसी जीत से कम नहीं था। हालांकि, चौथे टेस्ट के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने फैंस को निराश कर दिया। बोर्ड ने जानकारी दी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। अब पंत ने अपनी चोट और टीम से बाहर होने को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पंत ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे मिलने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूं। यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है। जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में ढल जाऊंगा, मैं रिहैब शुरू करूंगा। धैर्य रखूंगा, रुटीन फॉलो करूंगा और अपना 100 प्रतिशत दूंगा। देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल रहा है। मैं उस काम को फिर से करने के लिए बेताब हूं जो मुझे पसंद है।’
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल (103 रन), वाशिंगटन सुंदर (101 रन) और रवींद्र जडेजा (107 रन) ने यह रिकॉर्ड कायम किया। राहुल ने भी शानदार 90 रन बनाए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने विशाल 669 रन का स्कोर खड़ा किया। 311 रनों से पिछड़ने के बाद भी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया, जो किसी जीत से कम नहीं था। अब सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।
IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग ...
Team India : शुभमन गिल से लेकर रविंद्र जडेजा तक, साल 2025 में ...
IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन बनाने वाले और ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत