Ritesh Agarwal Exclusive Interview: जानें OYO memes पर रितेश की राय

Publish Date: 07 Oct, 2023 |
 
Ritesh Agarwal Interview: OYO के CEO रितेश अग्रवाल ने JagranTV पर OYO Rooms और उनकी निजी ज़िंदगी से जुडी कई बाते शेयर की, OYO की शुरुआत कैसे हुई? OYO कैसे बना successful? इसके अलावा उन्होंने रायगड़ा की मजोरी मां पर अपने विशवास के बारे में बताया...

OYO की शुरुआत कैसे हुई और OYO कैसे बना successful जानें रितेश अग्रवाल से

रितेश ने बताया कि उनकी शुरुआत बहुत छोटे सपने से हुई। उन्होंने बताया कि उनका जीवन बहुत सामान्य था। रितेश ने छठी-सातवीं क्लास में सिम-कार्ड बेचने का काम शुरु किया। उन्होंने कहा कि शहर जितना छोटा होता है सपने उतने ही बड़े होते हैं। रितेश के माता-पिता ने उन्हें मेहनत करना सिखाया। साथ ही रितेश ने यंग जनरेशन को कुछ सुझाव भी दिए उन्होंने कहा कि चाहें आपकी उम्र छोटी हो या बड़ी, लेकिन सोच बड़ी होनी चाहिए और इंसान की बात में दम होना चाहिए।  रितेश की ज़िदंगी से जुड़ी दिलचस्प कहानी सुनने के लिए देखें यह वीडियो…
 
 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept