Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके करियर के कुछ अद्भुत रिकॉर्ड

Publish Date: 30 Apr, 2025
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके करियर के कुछ अद्भुत रिकॉर्ड

Happy Birthday Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने दो आईसीसी खिताब जीते हैं। रोहित सीमित ओवर प्रारूप के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीत है। हिटमैन के नाम से मशहूर ने जून 2007 में वनडे में डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। साल 2013 में रोहित ने टेस्ट में डेब्यू किया था।

वनडे-टेस्ट में रोहित भारतीय टीम के कप्तान

पिछले साल रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर कमाल कर दिया था। 2013 के बाद ये पहला आईसीसी खिताब था। फिर इसी साल मार्च में रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई। इस तरह वो दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन अभी भी वनडे और टेस्ट में टीम की कमान उन्हीं के हाथों में है।

एक पारी में ठोके 264 रन

सचिन तेंदुलकर के डबल सेंचुरी के बाद, रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन ठोक दिए। ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। हैरानी की बात तो ये है कि ये उनका कमबैक मैच था, उंगली की चोट के बाद वो तीन महीने बाद खेल रहे थे। उन्होंने 72 गेंदों में 50, 100 गेंदों में 100 और फिर 151 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी कर ली थी। ईडन गार्डन्स में उनकी ये पारी आज भी याद की जाती है।

वनडे में तीन दोहरे शतक

रोहित शर्मा ने अपने करियर में तीन बार डबल सेंचुरी लगाई है। पहली बार उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन ठोके थे। फिर तो उन्होंने श्रीलंका को धो डाला, उनके खिलाफ ही 264 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। और तीसरी बार भी श्रीलंका के खिलाफ ही 2017 में 208 रन बनाए। 

एक विश्व कप में सबसे अधिक शतक 

रोहित ने 2019 के वर्ल्ड कप में पांच सेंचुरी लगाई थीं। साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका... किसी को नहीं छोड़ा! हर मैच में उनकी सेंचुरी देखने को मिली। हालांकि, इतनी शानदार बैटिंग के बावजूद हमारी टीम उस साल खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी। 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept