Rohit Sharma Test Retirement : इंग्लैंड के खिलाफ दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 20 जून से शुरू होगी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। रोहित अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत ने जीतने के बाद रोहित ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था। आइए उनके टेस्ट क्रिकेट पर एक नजर डालते हैं।
#RohitSharma𓃵 @ImRo45 pic.twitter.com/pb2LYcaWkj
— Rajat Gupta (@Rajatgupta199) May 7, 2025
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सभी को नमस्कार, मैं बस यह जानकारी देना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा एक बहुत बड़ा सम्मान रहा है। इतने वर्षों में आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।"
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जो इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। उनकी कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट खेले, जिनमें 12 में जीत, 9 में हार और 3 ड्रॉ रहे। हालांकि, रोहित की कप्तानी में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 की हार मिली थी और उससे पहले न्यूजीलैंड ने भी 3-0 से हराया था। इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई अब नए कप्तान की तलाश में है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के नाम आगे चल रहे हैं। रोहित ने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा। इससे पहले वह टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले चुके थे और अब सिर्फ वनडे में खेलते दिखेंगे।
IND vs ENG : जानें कब होगा भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान ...
IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे के जल्द हो सकता है टीम इंडिया ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत