T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का दूसरा बैच सोमवार को रवाना हो गया। इसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, गेंदबाज युजवेंद्र चहल और रिजर्व खिलाड़ी आवेश खान शामिल है। तीनों ने सोमवार रात मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए फ्लाइट ली। दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी आईपीएल और निजी काम के चलते अभी तक अमेरिका नहीं पहुंचे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जून से पहले सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच जाएंगे।
National duty ON 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/nVCKmcvkgL
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 27, 2024
दूसरे बैच में तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के हैं, जो आईपीएल 2024 क्वालीफायर-2 में बाहर हुई थी। प्लेऑफ मैच के कारण ये खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ पहले बैच में नहीं गए थे। बता दें कि पहला बैच 25 मई को रवाना हो गया था। पहले बैच में कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रिजर्व खिलाड़ी खलील अहमद, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कोच शामिल हैं। हालांकि, इसमें हार्दिक पांड्या औक विराट कोहली शामिल नहीं थे। ऐसा बताया जा रहा है कि संजू सैमसन को विश्व कप से पहले दुबई में कोई निजी काम था जिसकी वजह से वह देरी से न्यूयॉर्क पहुंचे थे। वहीं, विराट कोहली भी ब्रेक के कारण अभी तक न्यूयॉर्क के लिए रवाना नहीं हुए हैं।
आपका बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया एक वार्म-अप मैच खेलेगी। यह मुकाबला बांग्लादेश और भारत के बीच 1 जून को खेला जाएगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा
Maharashtra CM Eknath Shinde से मिले भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा ...
Victory Parade Viral News: विश्व विजेता टीम की एक झलक पाने के लिए ...
Team India Victory Parade 2024 Live: भारतीय टीम का फैंस ने किया जोरदार ...
T20 World Cup 2024 ट्रॉफी के साथ PM Modi की तस्वीर वायरल, ट्रॉफी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत