Russia-Taliban : रुस ने अफगानिस्तान को लेकर बड़ा फैसला किया है। रुस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है और ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया है। यह घोषणा अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी और अफगानिस्तान में रूस के राजदूत दिमित्री झिरनोव के बीच काबुल में हुई बैठक के बाद की गईं। इस बैठक के बाद मुत्ताकी ने एक्स पर किए एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘यह साहसी निर्णय दूसरों के लिए एक उदाहरण होगा। अब जब मान्यता की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो रूस सभी से आगे था।’ हालांकि चीन और पाकिस्तान सहित कई अन्य देशों की राजधानियों में तालिबान के राजदूत मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने इस्लामिक अमीरात को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं दी है।