खींचकर वापस रूस ले जाने की कोशिश में गुरुवार देर रात रूसी नौसेना का युद्धपोत समुद्र में डूब गया। रूस ने दावा किया था कि युद्धपोत में लगी आग के उसके शस्त्रागार तक पहुंच जाने से बड़ा हादसा हुआ। जबकि यूक्रेनी नौसेना का दावा है कि मिसाइल क्रूजर मस्कवा उसके मिसाइल हमले का शिकार हुआ। खैर, इसके बाद रूसी सेना ने पूरे यूक्रेन में हमले का एलान कर दिया और शुक्रवार तड़के कीव के नजदीक स्थित मिसाइल फैक्ट्री को निशाना बना दिया। इस फैक्ट्री में एंटी शिप मिसाइल का निर्माण और उनकी मरम्मत होती थी।