CSK New Captain: IPL 2024 में MS Dhoni की जगह Ruturaj Gaikwad संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान

Publish Date: 21 Mar, 2024
Pintrest CSK New Captain: IPL 2024 में MS Dhoni की जगह Ruturaj Gaikwad संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान

CSK New Captain: क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडिया का त्योहार माना जाने वाला आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च 2024 से शुरू होने जा रहा है। इस बार के सीजन की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच मुकाबले से होने वाली है। लेकिन आईपीएल शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक सीएसके के फैंस के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बीते 16 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे ‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी इस बार आईपीएल में कप्तानी करते नहीं दिखाई देंगे। उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करेंगे। 

सीएसके के चौथे कप्तान होंगे ऋतुराज 

आईपीएल के ऑफिसियल एक्स अकाउंट के जरिए इस बात की आधिकारिक जानकारी दी गई है। इसके साथ ही चेन्नई की टीम के लिए कप्तानी करने वाले ऋतुराज चौथे खिलाड़ी होंगे। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (212 मैच), रविंद्र जडेजा (8 मैच) और सुरेश रैना (5 मैच) में सीएसके के लिए कप्तानी कर चुके हैं। चौथे कप्तान के रूप में चुने जाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ पर टीम को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इससे पहले चाइना में हुए एशियन गेम्स में ऋतुराज भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। भारत ने एशियन गेम्स में उनकी कप्तानी में गोल्ड मेडल जीता था। 

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान 

धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल के खिताब पर कबजा किया है। पीछले सीजन में भी सीएसके ने धोनी की कप्तानी में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। साल 2022 में भी सीएसके ने इससे पहले रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और इसका नुकसान जडेजा और टीम दोनों को हुआ। एक तरफ जडेजा का फॉर्म खराब हो गया तो वहीं दूसरा तरफ टीम भी कुछ खास नहीं कर पाई। जिसके चलते बीच टूर्नामेंट में धोनी को टीम की कप्तानी दुबारा संभालनी पड़ी।

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept