IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में आज (17 दिसंबर) खेला गया। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जोकि काफी गलत साबित हुआ। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम महज 116 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया ने 17 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
A comfortable chase for India as Sai Sudharsan scores an unbeaten fifty on ODI debut 👏#SAvIND | 📝: https://t.co/41fhHQfcmC pic.twitter.com/i2AQxFbHMf
117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रुतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हो गए। वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में ही 55 रन आतिशी पारी खेली और नाबाद रहे। अय्यर ने 45 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मल्डर और एंडीले फेलुकवायो ने एक-एक विकेट लिया। टीम इंडिया ने 8 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया है। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 19 दिसंबर को सैंट जॉर्जस पार्क में खेला जाएगा।
गेंदबाजी के मालमे में आज भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही अर्शदीप वनडे क्रिकेट के एक मुकाबले साउथ अफ्रीका की धरती पर पांच विकेट लेने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, आवेश ने सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट लिए। इस जीत के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs ENG : केएल राहुल के निशाने पर गावस्कर का रिकॉर्ड, ...
IND VS ENG : शुभमन गिल रचेंगे इतिहास! ठोका सबसे बड़े ICC अवॉर्ड ...
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत