Salaar Box Office Collection Day 2 : पैन इंडिया स्टार प्रभास का जलवा इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सलार' सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 'सालार' ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 95 से 97 करोड़ रुपये का छप्परफाड़ कलेक्शन किया। अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'सालार' ने दूसरे दिन इंडियन मार्केट में करीब 55 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ यह फिल्म दो दिन के अंदर ही 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है। साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद प्रभास को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। इसके साथ ही उनके स्टारडम पर भी सवाल उठने लगे थे। लेकिन उनकी इस फिल्म ने ये साबित कर दिया है कि प्रभास पैन इंडिया सुपरस्टार बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रभास लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।
'सालार' के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 178 करोड़ के करीब कमाई की है। दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 280 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान जताया गया है। क्रिसमस और न्यू ईयर का भी फिल्म को जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि 'सालार' प्रभास के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। प्रशांत नील के डायरेक्शन और स्टारकास्ट की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म के निर्माण में करीब 350-400 करोड़ रुपये का खर्च आया था। फिल्म जिस तरह से कमाई कर रह है, उसे देखकर लग रहा है कि दो-तीन में फिल्म पूरी लागत निकाल लेगी। आपको बता दें कि 'सालार' इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है।
South Cinema : प्रभास की फिल्म सालार इस दिन होगी री-रिलीज, एडवांस बुकिंग ...
South Cinema : प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज डेट टली, ...
South Cinema : प्रभास के जन्मदिन से पहले फैंस को मिला तोहफा, Mr. ...
फैंस के लिए खुशखबरी, पृथ्वीराज सुकुमारन ने बताया कब रिलीज हो सकती है ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत