Salaar Box Office Collection : थमने लगी है ‘सालार’ की तूफानी रफ्तार, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन

Publish Date: 05 Jan, 2024
Salaar Box Office Collection : थमने लगी है ‘सालार’ की तूफानी रफ्तार, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन

Salaar Box Office Collection : बाहुबली स्टार प्रभास इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ की शानदार कमाई की थी और इसके साथ ही 2023 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते दमदार कमाई की। लेकिन दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई घटने लगी। नए साल पर ‘सालार’ ने फिर एक बार कमाई पकड़ी है और धमाकेदार कलेक्शन किया। आईए जानते हैं रिलीज के बाद से ‘सालार’ ने अबतक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 

Salaar 700 करोड़ के कल्ब में जल्द होगी शामिल 

प्रभास स्टारर इस फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो, फिल्म पिछले दो हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म ने करीब 308 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते भी फिल्म ने शानदार कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 12.60 करोड़ की कमाई की है। भारत में इस फिल्म की कमाई लगभग 376 करोड़ हो गई है। वहीं दुनियभर में इस फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और जल्द ही यह फिल्म 700 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिन और फिल्म ऐसी ही कमाई करने वाली है। 

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन की मानें तो, ‘सालार’ ने दुनिया भर में 13 दिनों में करीब 650 करोड़ रुपये की कमाई की है। हाई-बजट एक्शन फिल्म ‘सालार’ ने पहले ही शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को पीछे छोड़ दिया है। प्रभास के अलावा इस फिल्म में श्रुति हासन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी अहम भूमिका में है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘सालार’ 22 दिसंबर 2023 को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी।

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept