Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीर्चस- Watch Video

Publish Date: 06 Aug, 2020
 
Samsung ने अपनी लेटेस्ट Galaxy Note 20 Series को लॉन्च कर दी है। Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra पेश किए हैं। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को Galaxy Note 10+ का अपग्रेड माना जा सकता है। दोनों नए गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के फोन S Pen स्टायलस से लैस हैं और इनमें होल-पंच डिस्प्ले मिलता है। गैलेक्सी नोट 20 में जहां 8 जीबी तक रैम में मिलेगी, वहीं गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को 12 जीबी तक रैम वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy Note 20 स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 77,999 रुपये है। यह कीमत स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमत 1,04,999 रुपये है। यह कीमत फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3088x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का sAMOLED WQHD इनफिनिटी-O डाइनैमिक 2x कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 19.3:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी और 12जीबी रैम ऑप्शन वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 865+ SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी के रैम ऑप्शन में आता है। Samsung Galaxy Note 20 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है और डिस्प्ले सुपर एमोलेड है। फोन में Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलेगा जो कि अलग-अलग बाजार के हिसाब से अलग-अलग होगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है जो कि डुअल पिक्सल ऑटोफोकस है, वहीं दूसरा लेंस 64 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 30x स्पेस जूम मिलेगा। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept