Samsung ने हाल में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Galaxy Note 20 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज में Galaxy Note 20 के साथ Galaxy Note 20 Ultra 5G को लॉन्च किया है। Samsung Galaxy Note 20 कीमत 77,999 रुपये है, वहीं Galaxy Note 20 Ultra 5G की कीमत 104,999 रुपये रखी गई है। इसमें 6.9 इंच की WQHD डिस्प्ले है जो कि डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Exynos 990 और स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलेगा जो कि अलग-अलग बाजार के हिसाब से अलग-अलग होगा। इसमें 12 जीबी तक कैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिनमें एक 108 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 12 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। फोन में 8के वीडियो रिकॉर्डिंग और 50एक्स स्पेस जूम की सुविधा मिलेगी। Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन “S Pen” के साथ आता है। इस वीडियो में हम आपको इस फोन का Review देगें। जानने के लिए देखें पूरा वीडियो।