Samsung Galaxy S20 FE launch: samsung ने मार्केट में नया फ्लैगशिप डिवाईस Samsung Galaxy S20 Fan Edition लॉन्त कर दिया है। स्मार्टफोन का डिजाइन गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी नोट 20 सीरीज से प्रेरित नजर आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल पंच डिस्प्ले मिलता है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्मार्टफोन dual-SIM (Nano+eSIM) सपोर्ट के साथ आता है, जो Android 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.5-inch का full-HD+ (1,080×2,400 pixels) Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले मिलता है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 aspect ratio और 407ppi की pixel density मिलती है। स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट में octa-core Exynos 990 चिपसेट दिया गया है, जबकि 5G वेरिएंट में octa-core Qualcomm Snapdragon 865 SoC दिया गया है। इसके कैमरा की बात करें तो सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर बने चौकोर सेटअप में वर्टिकल शेप में फिट है। इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S20 FE स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।