जानिए Samsung Galaxy S21 Plus के सीक्रेट फीचर्स के बारे में – Watch video

Publish Date: 28 Mar, 2021 |
 

इस Video में हम Samsung Galaxy S21 Plus के रिव्यू के साथ-साथ टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं। आप इन टिप्स और ट्रिक्स को जानने के बाद जरूर इस फोन को लेने की सोचेंगे। कुछ दिन पहले ही ये फोन भारत में आया है। Samsung Galaxy S21 Plus 5G को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद पता चलता है कि Samsung Galaxy S21 Plus 5G फोन एक Tough Competition देता है अपने Price Range के फोन में...

Look and Design of Samsung Galaxy S21 Plus 5G

Samsung Galaxy S21 Plus 5G फोन की डिजाइन की बात करें तो, इसका डिजाइन काफी हद तक गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा से मिलता है। कंपनी ने Galaxy S21 Plus और S21 का वेरियंट Phantom Violet में रखा है। फोन का फ्रेम मैटल दिया गया है। जो दिखने में काफी शानदार है। इस फोन में बैक पैनल पर ग्लास और प्लास्टिक मिक्सड मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

8K Snapshot Features in Samsung Galaxy S21+

पहले हम बात करते हैं 8K Snapshot Features की। अगर आप Video shoot कर रहे हैं और आपको Video में से एक High Resolution Picture लेनी हैं तो इस फोन में एक बेहतरीन Features दिया गया है। सबसे पहले आपको Video Shoot में जाना है और Top panel में FTO पर Click करना है इसके बाद आपको 8k को Select करना है। अब आप 8K Snapshot ले सकते हैं।

AR Zone Features in Samsung Galaxy S21+

 आप इस फोन में Caller के लिए या फिर Background Wallpaper के लिए AR Emoji भी लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Search में जाकर AR Type करना है, जिसके बाद AR Zone खुल जाएगा। इसके बाद आपको AR Emoji Studio में जाना है जहां आपको कई सारे Options मिलेंगे। जो Emoji आपको पंसद हो वो आप Call screen, Background Wallpaper पर लगा सकते हैं। Samsung Galaxy S21+ फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept