Samsung Galaxy Tab S7 series launched: दक्षिण कोरियाई की इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स बनाने वाली कंपनी Samsung ने Galaxy सीरीज के फोन की लॉन्चिंग के बाद बुधवार को इसी सीरीज का टैब लॉन्च किया है. यह 55,999 रुपये (Wifi वैरिएंट) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. इसका नाम Galaxy Tab S7 सीरीज है. इसके फीचर्स की बात करें तो Galaxy Tab S7 और Tab S7+ के फीचर्स की बात करें तो दोनों ही टैब्स Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OneUI OS पर रन करते हैं। Tab S7 11 इंच के WQXGA डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है। वहीं, Tab S7+ 12.4 इंच के WQXGA+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,800 x 1,752 पिक्सल है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाले स्क्रीन के साथ आते हैं। इनमें Super AMOLED स्क्रीन दी गई है। दोनों ही टैब्स Snapdragon 865+ SoC 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आतै हैं। दोनों ही टैब्स 8GB RAM + 256G स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आते हैं। इनकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड की जा सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S7 और Tab S7+ को भारत में मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन्स में भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung Galaxy Tab S7 को EUR 699 (लगभग 62,000 रुपये) और Galaxy Tab S7+ को EUR 899 (लगभग 79,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में भी ये टैब्स इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किए जा सकते हैं।