Samsung Galaxy Watch 3 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस- Watch Video

Publish Date: 06 Aug, 2020
 
Samsung ने अपने दूसरे एनुअल इवेंट Galaxy Unpacked 2020 में Galaxy Watch 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy Watch 3 स्मार्टवॉच को टॉप एंड फीचर और कई इंप्रूवमेंट्स के साथ पेश किया है। Samsung Galaxy Watch 3 price की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी वॉच 3 स्टैनलेस स्टील और टाइटेनियम वेरिएंट्स में मौजूद है। जैसा कि हमने बताया, इस वॉच में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे- मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक ब्रॉन्ज़ और मिस्टिक सिल्वर। इस स्मार्टवॉच के 41mm और 45mm साइज़ में आपको LTE और Wi-Fi वेरिएंट्स उपलब्ध होंगे। कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy Watch 3 की शुरुआती कीमत $399 (करीब 30,000 रुपये) है। यह दाम 41 एमएम मॉडल का है। फोन का 45 एमएम मॉडल $429 (करीब 32,100 रुपये) में बेचा जाएगा। Samsung Galaxy Watch 3 Features की बात करें तो सैमसंग Galaxy Watch को Bixby Voice असिस्टेंट के साथ पेश किया है। Samsung Galaxy Watch 3 को चार वेरिएंट में पेश किया है। सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी वॉच के दो वेरिएंट का डायल साइज 41mm और 45mm के लॉन्च किए हैं जिसमें एक एक LTE फीचर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही स्मार्ट वॉच Bluetooth और Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। Samsung Galaxy Watch 3 स्मार्टवॉच को स्टेनलेस स्टील केस, Gorilla Glass DX डिस्प्ले, 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस, MIL-STD-810G रेटिंग, और GPS सपोर्ट के साथ आता है।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept