Sandeep Nahar Death: सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके संदीप नाहर को 15 फरवरी को उनके मुंबई के घर में मृत पाया गया। संदीप ने फेसबुक पर 9 मिनट का एक वीडियो और साथ ही 'सुसाइड नोट' भी साझा किया है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी को इसका जिम्मेदार ठहराया है।
वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं बहुत पहले ही आत्महत्या कर चुका होता, लेकिन मैंने कुछ और समय तक इंतजार किया और उम्मीद की कि चीजें बेहतर हो जाएंगी, लेकिन उन्होंने ठीक नहीं होने दिया। मेरे पास अब जाने के लिए कहीं नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरे इस कदम के बाद क्या होगा, लेकिन मैं इस जीवन में नरक से गुजर रहा हूं।" वहीं, पोस्ट में लिखा, "मेरा बस एक अनुरोध है कि मेरे जाने के बाद कंचन (उनकी पत्नी) से कुछ न कहें, बल्कि उसका इलाज करवाएं।"
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि संदीप के पोस्ट से लगता है कि उनकी पत्नी से अक्सर उनका झगड़ा होता था। जिसकी वजह से परेशान होकर संदीप ने खुदकुशी कर ली। DCP विशाल ठाकुर ने कहा, ‘संदीप की पत्नी कंचन ने बताया कि संदीप की बॉडी हैंगिंग पोजिशन में थी। उसने (कंचन ने) दो लोगों के साथ मिलकर बॉडी को नीचे उतारा। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह का पता चलेगा।’
South Cinema : ‘किसी को फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं किया’, ‘एनिमल’ ...
AA22 A6 Announcement : एटली की फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री, अल्लू ...
Sandeep Reddy Vanga Confirms Tripti Dimri As Female Lead In ‘Spirit’; Slams Deepika Padukone For ...
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...