Sandeep Reddy Vanga Next Movie : बीते साल रणबीर कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने अपनी अगली फिल्म को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ पर काम शुरू करने से पहले संदीप रेड्डी ‘स्पिरिट’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस फिल्म की लीड रोल में ‘सलार पार्ट वन सीजफायर’ जैसी हिट फिल्म देने वाले प्रभास नजर आएंगे। दोनों पहली बार साथ काम करने वाले हैं। ‘स्पिरिट’ की शूटिंग पूरी होने के बाद ही ‘एनिमल पार्क’ फिल्म पर काम शुरू होगा।
वहीं, ‘स्पिरिट’ को लेकर ऐसी अफवाह है कि यह एक हॉरर फिल्म होने वाली है। इस पर संदीप रेड्डी ने बात करते हुए कहा कि यह कोई हॉरर फिल्म नहीं है। इस फिल्म का आत्माओँ या भूत-प्रेतों से कोई लेना देना नहीं है। मुंबई में फिल्म ‘दुकान’ का ट्रेलर रिलीज पर संदीप ने कहा, ‘मेरी ये फिल्म एक पुलिस अधिकारी के जीवन पर आधारित है। ये फिल्म मेरी अब तक की सारी फिल्मों से बिल्कुल अलग है। इसमें मेरा अपनी खास शैली तो होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा जो मेरे चाहने वालों ने मेरी किसी पहले की फिल्म में देखा होगा।’
पहले ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि संदीप शायद ‘एनिमल’ की सफलता को देखते हुए पहले इसके सीक्वल पर काम शुरू करेंगे। लेकिन उन्होंने अब ये साफ कर दिया है कि वह प्रभास के साथ फिल्म ‘स्पिरिट’ बनाने का वादा पहले ही कर चुके हैं और इसके बाद ही वह रणबीर कपूर के साथ काम करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, ‘स्पिरिट’ की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो सकती है। दरअसल, ‘एनिमल’ से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के चलते संदीप किसी भी जल्दबाजी के मूड में नहीं है। ‘एनिमल पार्क’ को वो समय लेकर बनाएंगे। यह वजह है कि वह पहले प्रभास की ‘स्पिरिट’ पर काम शुरू कर रहे हैं। प्रभास की बात करें तो, इन दिनों वो कल्कि ‘2898 एडी’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद ‘राजा साब’ फिल्म पर काम शुरू करेंगे, जिसकी शूटिंग वो अक्टूबर तक पूरी कर लेंगे। इसके बाद प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा ‘स्पिरिट’ फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...
Animal Park: This Co-Star Of Ranbir Kapoor May Replace Bobby Deol In The Sequel, Reports ...
South Cinema : प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज होगी ...
South Cinema : 500 करोड़ की इस फिल्म में प्रभास के साथ नजर ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत