Sara Ali Khan Stylish Dresses: पिछले 5 दिनों तक छाया रहा सारा अली खान का Style- Watch Video

Publish Date: 29 Aug, 2020
 

Sara Ali Khan Stylish Dresses: सैफ अली खान की बेटी, सारा अली खान बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। वह सिर्फ अपने surname के लिए ही नहीं जानी जाती हैं, उन्होंने अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ अपना नाम किया है। सारा अली खान सिर्फ 3 फिल्में की हैं, लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। वहीं अगर फैशन की बात करें तो अभिनेत्री हर बदलते दिन की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश होती जा रही हैं। बप्पा के दरबार में सारा फ्लेयर्ड स्लीव्स पिंक रंग के कशीदाकारी सूट में दिखाई दीं, जिसमें V शेप डिज़ाइन और गोटा पट्टी वाला दुपट्टा उनके लुक को कम्पलीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। मिनिमल मेकअप के साथ चांद बालियां और मिडील पार्टेड हेयर्स इस ड्रेस के साथ एकदम परफेक्ट थे। बीते दिन सारा अली खान को सिल्वर मेटैलिक बैंडेज ड्रेस को पहने हुए देखा गया था, जिसे फैशन लेबल Appapop ने डिज़ाइन किया था। यही नहीं, इस ऑफ शोल्डर वाली सिल्वर मेटैलिक ड्रेस के साथ सारा ने सटल मेकअप, रेड लिप्स, रिवेटेड झुमके और बालों को हाई पोनी स्टाइल में किया था। अपने डे आउट के लिए सारा अली खान ने एक लाल ड्रेस पहनी थी जो सफेद पोल्का डॉट्स के साथ थी। चमकीले शेड वाली यह ड्रेस अपने आप में एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन थी, जिसमें किसी और चीज को ऐड-ऑन की जरूरत नहीं थी। हालांकि, इसके बाद भी सारा ने इसे मज़ेदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। इस ड्रेस के साथ सारा ने एक फूलों वाला हेडबैंड चुना था, स्टाइल किया था। करीना कपूर की होम विजिट के लिए सारा अली खान ने सफेद रंग का अनारकली सेट चुना था, जिसमें हैंड प्रिंट की कशीदाकारी एम्ब्रोडरी और मैचिंग का दुपट्टा उनके लुक को ग्लैमरस बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा था। सिर से पैर तक सफेद रंग का मोनोटोन वाला अनारकली कुर्ता सिंपल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी था। इस ड्रेस में कंट्रास्ट को जोड़ने का काम लॉन्ग अनारकली जैकेट कर रही थी।

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept