Sawan Ekadashi 2024: सोमवार 22 जुलाई से सावन के महीने की शुरूआत हो चुकी है। सावन के पहले ही दिन मंदिरों में शिव भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली। इस बार सावन में पड़ने वाली कामिका एकादशी का भी विशेष महत्व होगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन सुबह स्नान करने के बाद श्री हरि की उपासना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जातक को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। एकादशी के मौके पर व्रत करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। अदिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें।