Sawan Somwar 2024: श्रावण माह भगवान शिव का प्रिय मास होता है। इस माह में भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का भी बहुत महत्व होता है। इस माह में 5 सोमवार का व्रत रख जाएगा जिनमें चार सोमवार के व्रत पूरे हो चुके हैं अब अंतिम सोमवार का व्रत रखा जाएगा। सावन के सोमवारों को शिवभक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है और शिव-पार्वती की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है। सावन के सोमवार के व्रत रखने से भोलेनाथ के साथ-साथ माता पार्वती की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन के अंतिम सोमवर में ऐसे करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि।
सावन के अंतिम का दिन बेहद खास होता है। इस दिन सुबह जल्दी उठें स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें। इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करें ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। घर और मंदिर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें। एक चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाएं। इसपर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें। दही, दूध, घी, शहद और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके बाद बेलपत्र, पान, सुपारी और अक्षत शिव जी को चढ़ाएं। इसके बाद माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें। खीर, फल और मिठाई का भोग लगाएं। देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रों का जाप करें।
ॐ मृत्युंजय परेशान जगदाभयनाशन ।
तव ध्यानेन देवेश मृत्युप्राप्नोति जीवती ।।
वन्दे ईशान देवाय नमस्तस्मै पिनाकिने ।
नमस्तस्मै भगवते कैलासाचल वासिने ।
आदिमध्यांत रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।
त्र्यंबकाय नमस्तुभ्यं पंचस्याय नमोनमः ।
नमोब्रह्मेन्द्र रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।
नमो दोर्दण्डचापाय मम मृत्युम् विनाशय ।।
देवं मृत्युविनाशनं भयहरं साम्राज्य मुक्ति प्रदम् ।
नमोर्धेन्दु स्वरूपाय नमो दिग्वसनाय च ।
नमो भक्तार्ति हन्त्रे च मम मृत्युं विनाशय ।।
अज्ञानान्धकनाशनं शुभकरं विध्यासु सौख्य प्रदम् ।
नाना भूतगणान्वितं दिवि पदैः देवैः सदा सेवितम् ।।
सर्व सर्वपति महेश्वर हरं मृत्युंजय भावये ।।
August 2024 Vrat Festival List: रक्षाबंधन से लेकर कृष्ण जन्माष्टमी तक, अगस्त महीने ...
Sawan 2024: सावन के चौथे सोमवार का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि ...
Sawan Somwar 2024: कब है सावन का चौथा सोमवार? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त ...
Nag Panchami 2024: नाग पंचमी पर पूजा विधि की पूरी जानकारी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत