Tech tips and tricks: आज कल सब अपनी लाइफ में बहुत व्यस्त है। चीज़े कभी याद रहती है तो कभी भूल भी जाते है। लेकिन जो ज़रूरी बात आपको जब याद आये उसी वक़्त आप Google Messages ऐप में मैसेज शेड्यूल कर सकते है। अब आप ईमेल की तरह मैसेज भी शेड्यूल कर सकेंगे। इस सुविधा को गूगल अपने मैसेजिंग ऐप Google Messages में देने जा रहा है। शेड्यूल सेंड (Schedule Send) फीचर का नाम होगा। यूजर्स इसके जरिए जो समय सेट करेंगे, उसपर मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2020 में सबसे पहले यह फीचर देखा गया था, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।
शेड्यूल कर पाएंगे मैसेज
1. शेड्यूल सेंड फीचर का इस्तेमाल करना बड़ा आसान है।
2. आप अपना मैसेज टाइप कीजिए और Send बटन को थोड़ी देर दबाकर रखिए।
3. टाइम सेट करने के लिए अब आपसे पूछा जाएगा। यानी वह समय जब मैसेज जाना चाहिए।
4. समय के साथ आप तारीख भी सेट कर सकते हैं।
5. इतना करने के बाद सेंड बटन दबा दीजिये।
6. इससे मैसेज शेड्यूल हो जाएगा।
7. अगर किसी वजह से आपको मैसेज कैंसिल करना है,
8. तो शेड्यूल किए गए समय से पहले आप उसे डिलीट या उसमें बदलाव भी कर सकते हैं।
9. आप मैसेज को तुरंत भी भेज सकते हैं।
10 हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि जो भी समय आपने तय किया है, उस दौरान स्मार्टफोन ऑन रहना जरूरी है।
11. इसके अलावा अगर आप गूगल मैसेज के चैट फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इंटरनेट कनेक्टिविटी भी चाहिए।
Indian Government Expresses Concern To Elon Musk Over Grok’s Abusive Hindi Slangs ...
Only These Three Indian Have Made It To The List Of Google's Most Searched Actors ...
Pixel Watch 3 Review : फिटनेस फ्रीक के लिए बेस्ट ऑप्शन, जानें क्या ...
Pixel Buds Pro 2 Review : Tensor A1 चिपसेट के साथ आने वाले ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत