Tech tips and tricks: आज के ज़माने में WhatsApp हमारी ज़रूरत बन गया है। घर हो या ऑफिस WhatsApp बेहद ज़रूरी हो गया है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनियाभर में अरबों लोग करते हैं। जाहिर है दिन भर में बहुत से मैसेजेस भी भेजे जाते है। मैसेज टाइप करने में बहुत टाइम लग जाता है आज हम आपको बतायेगे कि बिना टाइप किये आप व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेज सकते है। आपकी आवाज पर यह फीचर काम करता है। आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं, आपको बस वह बोलना होगा और मैसेज टाइप हो जाएगा। मैसेज टाइप हो जाने के बाद आपको बस सेंड करना होगा।
WhatsApp पर बिना टाइप किए भेजें मैसेज
1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन कीजिये। उस चैट पर जाएं जिन्हें आपको मैसेज भेजना है।
2. अब मैसेज लिखने के लिए कीबोर्ड ओपन कीजिये। कीबोर्ड में ऊपर की तरफ अधिकतर एक माइक का साइन बना होता है। इसे टैप कीजिये।
3. व्हाट्एप पर वॉइस मैसेज भेजने के लिए भी माइक बना होता है। आपके उसका इस्तेमाल नहीं करना।
4. अब आपके सामने एक माइक शुरू हो जाएगा और आपसे बोलने के लिए कहा जाएगा।
5. आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वह बोल दीजिये।
6. जब आपका मैसेज पूरा हो जाए तो माइक के आइकन पर टैप कर दीजिये।
7. बस इतना करने के बाद आपने जो भी बोला है वह टाइप हो जाएगा। अब बस आपको सेंड का बटन दबाना है।
Federal Trade Commission Presses Antitrust Charges on Mark Zuckerberg’s Meta ...
Happy Baisakhi 2025 Wishes: बैसाखी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना ...
Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जयंती अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे ...
Happy Ram Navami 2025 Wishes: रामनवमी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत