शाहरुख खान एक बार फिर फिल्म प्रमोशन के मंच पर नजर आए. मगर इस बार वो अपनी किसी आने वाली फिल्म के प्रचार में नहीं उतरे थे। दरअसल, शाहरुख अपने फैशन डिजाइनर फ्रेंड विक्रम फडणीस द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म 'स्माइल प्लीज' के ट्रेलर और सॉन्ग लॉन्च के मौके पर खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। हंसते-मुस्कुराते शाहरुख खान ने मशहूर डिजाइनर से फिल्म निर्देशक बने विक्रम फडणीस की बेहद तारीफ की और उन्हें अपनी नई फिल्म 'स्माइल प्लीज' के लिए शुभकामनएं भी दीं। मगर जल्द शाहरुख ने विक्रम को सरेआम कुछ ऐसा कह दिया कि विक्रम बुरी तरह से झेंप गए.शाहरुख ने यहां खूब मस्ती की और विक्रम की गोल्डन टाइ पर मजे लिए। ऐसे में विक्रम ने फौरन अपनी टाई तक उतार दी।