Mohammed Shami Latest News : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बचे हुए मैच के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदों पर झटका लगा है। दरअसल, उन्हें आधिकारिक तौर पर बंगाल की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही उनके ऑस्ट्रेलिया जाने पर चल रही अटकलों पर भी लगभग विराम लग गया है। शमी के विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल होने से ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई अभी उनके फिटनेस को लेकर आश्वस्त नहीं है, इसलिए उन्हें नेशनल टीम में जगह नहीं दी जा रही है। बता दें टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी है और तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है जबकि चौथा और पांचवां टेस्ट क्रमश: 26 दिसंबर और 3 जनवरी से खेला जाएगा।
21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। शमी बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बंगाल की टीम को ग्रुप ई में रखा गया है, जिसका पहला मैच दिल्ली की टीम से होना है। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। उनके अलावा मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया है। बताया जा रहा है कि सभी खिलाड़ी बुधवार को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
मोहम्मद शमी को अभी तक नेशनल क्रिकेट अकादमी ने फिट घोषित नहीं किया है और बीसीसीआई को भी उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी का ऑस्ट्रेलिया जल्द जाना संभव नहीं है, हालांकि सिडनी टेस्ट के लिए उनके वहां पहुंचने की उम्मीद है। एनसीए की एक टीम शमी पर लगातार नजर रख रही है। शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेले थे और उसके बाद से लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और एक रणजी ट्रॉफी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है।
सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह, मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ।
कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला, मोहम्मद शमी को पत्नी और बेटी को देने होंगे ...
Mohd Shami To Pay Rs. 4 Lakh Per Month In Alimony: Kolkata High Court ...
IND vs ENG : लाइव मैच के दौरान मोहम्मद सिराज-हैरी ब्रूक के बीच ...
IPL 2025 : कोलकाता और गुजरात में से आज कौन मारेगा बाजी, ऐसी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत