Shardiya Navratri 2023 Day 9: नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित होता है। इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह दिन कन्या पूजन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता हैं। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से घर में सुख शांति आती है। आइए जानते हैं मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि, आरती, मंत्र, महत्व और शुभ मुहूर्त
जय सिद्धिदात्री माँ तू सिद्धि की दाता।
तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता॥
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि।
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि॥
कठिन काम सिद्ध करती हो तुम।
जब भी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम॥
तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है।
तू जगदम्बें दाती तू सर्व सिद्धि है॥
रविवार को तेरा सुमिरन करे जो।
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो॥
तू सब काज उसके करती है पूरे।
कभी काम उसके रहे ना अधूरे॥
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया।
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया॥
सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली।
जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली॥
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा।
महा नंदा मंदिर में है वास तेरा॥
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता।
भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता॥
Navratri 2023: महानवमी के दिन होती मां सिद्धिदात्री की पूजा ...
Shardiya Navratri 2023 Day 7: नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि ...
Shardiya Navratri 2023 Day 8: नवरात्रि के आठवें दिन होती है महागौरी की ...
Shardiya Navratri 2023 Day 6: नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत