Shashi Shekhar Vempati Podcast : Jagran TV ने टेक्नोक्रैट और DeepTech For Bharat के Co-Founder, Shashi Shekhar Vempati से खास बातचीत की। इस दौरान Artificial intelligence और DeepTech पर विस्तार से चर्चा हुई। Shashi Shekhar ने बताया की किस तरह आने वाले समय में टेक्नोलॉजिकल क्रांति का भारत और विश्व पर बड़ा प्रभाव पढ़ने वाला है। इस दौर के सबसे बड़े सवाल पर बात हुई कि क्या AI से लोगों की नौकरियों पर प्रभाव पढ़ सकता है? साथ ही इस बात पर बात हुई कि D2M टेक्नोलॉजी भारत को कई स्तर पर मज़बूत करेगी और आने वाले वक़्त में देश की सुरक्षा और मीडिया के मिसइन्फोर्मशन जैसे पहलुओं पर भी तेज़ी से काम करेगी। ऐसे जी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए देखें ये वीडियो…