Shashi Tharoor Viral Photos: कांग्रेस सांसद शशि थरूर और एक बंदर की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक बंदर उनकी गोद में बैठा है। और उन्हें बेहद प्यार से गले लगा रहा है। कांग्रेस नेता ने इस असाधारण अनुभव के बारे में सोशल मीडियो पर अपने विचार साझा किए। लोगों को यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।
Had an extraordinary experience today. While i was sitting in the garden, reading my morning newspapers, a monkey wandered in, headed straight for me and parked himself on my lap. He hungrily ate a couple of bananas we offered him, hugged me and proceeded to rest his head on my… pic.twitter.com/MdEk2sGFRn
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2024
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बंदर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कि हैं जिसमें वह एक बंदर के साथ हैं। इस फोटो में बंदर उनकी गोद में आकर बैठ गया और कांग्रेस नेता ने इस बंदर को हटाने की बिल्कुल कोशिश नहीं की और वह शांत रहे। उन्होंने बंदर को केला खिलाया और बंदर उनके सीने से लिपटकर सो गया। उन्होंने इस अनुभव को असाधारण बताया। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोगों को पसंद भी आ रही है। यह घटना बुधवार 04 दिसंबर की है जब वह अपने बगीचे में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे कि तभी बंदर उनकी गोद में आकर बैठ गया।
Reverence for wildlife is ingrained in us, so though i was a bit concerned about the risk of a monkey-bite (which would have necessitated rabies shots), I stayed calm and welcomed his presence as non-threatening. I am gratified that my faith was borne out and our encounter was… pic.twitter.com/thT1ep0Cc9
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2024
यह सभी फोटो कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर अपने निजी अकाउंट @ShashiTharoor से शेयर की है। इसमें आप कई सारे फोटो देख सकते हैं। सांसद शशि थरुर ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘जब मैं बगीचे में बैठा अखबार पढ़ रहा था, एक बंदर अंदर आया और सीधा मेरी गोद में आकर बैठ गया। उसने भूख से हमारे द्वारा दिए गए केले खाए, फिर मुझे गले लगाया और मेरे सीने पर सिर रखकर सो गया। मैं धीरे से उठने लगा वह उछलकर भाग गया।’ वहीं उन्होंने एक अन्य कैप्शन में लिखा, ‘शुरुआत में मुझे बंदर के काटने का डर था। इससे रेबीज के इंजेक्शन लगवाने पड़ सकते थे। लेकिन मैंने शांत रहने का फैसला किया। मुझे खुशी है कि मेरा विश्वास सही साबित हुआ और हमारी मुलाकात पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौम्य रही।’
Bihar News: Shashi Tharoor jabs at Nitish Kumar with his characteristic linguistic prowess ...
Congress President Election: अब तक कितने बिना Gandhi और बिना Nehru परिवार के ...
PM Modi flagged off Kerala's first Vande Bharat Express, know the route and ticket prices ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत