झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले मंगलवार को भर्ती किया जाएगा। इसके लिए उन्हें रांची से आज दिल्ली लाया जा रहा है। शिबू सोरेन के बेटे व झारखंड के मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि उनके पिता की तबीयत स्थिर है। वह सुरक्षा के लिहाज से उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में ले जा रहे हैं। वे बोकारो से इस ट्रेन में बैठेंगे। इसके लिए भुवनेश्वर से ही एक स्पेशल कोच राजधानी में लगाई जा रही है। बोकारो के स्टेशन प्रबंधक के अनुसार ट्रेन बोकारो स्टेशन शाम 7:00 बजे पहुंचेगी और 7.40 बजे बोकारो स्टेशन से खुलेगी। उनका इलाज रांची के मेदांता में तीन डॉक्टरों की टीम कर रही थी। उनके फेफड़ों में संक्रमण का पता चला है। बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के सुप्रीमो और सूबे के मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Jharkhand) रहे श्री सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन (Rupi Soren) पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित (Corona Infected) पाये गये थे. कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के बाद से शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन होम कोरेंटिन में थे. वहीं शिबू सोरेन और उनके परिवार के लगभग सभी सदस्यों की कोरोना जांच करायी गयी. इसमें सीता सोरेन और उनकी बेटियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।