Shraddha Kapoor Birthday Special: यंग लड़कियों की फैशन आइकन हैं श्रद्धा कपूर- Watch Video

Publish Date: 03 Mar, 2020
 
3rd march को beautiful श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor ) का बर्थ डे है। श्रद्धा (Shraddha ) एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग से सबका दिल तो जीत ही लेती हैं। लेकिन बता दें कि इसके अलावा एक और चीज है। इससे वो आज की यंग लड़कियों को काफी ज्यादा इंस्पायर करती हैं और वो है उनका स्टाइल। जैसा की आप हमेशा से देखते आए हैं कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor ) का स्टाइल बेहद सिंपल, सोबर होता है लेकिन स्टाइलिश होता है, जिसे कोई भी आसानी से कॉपी कर सकता है। बस यही वजह है कि यंग गर्ल्स के बीच उनका स्टाइल और फैशन काफी फेमस है। तो आज हम श्रद्धा के बर्थ डे पर देखते हैं उनके कुछ easy to copy looks को जिसे आप कॉलेज या सिंपल हैंगआउट के लिए आसानी से कॉपी कर सकती हैं। अगर आप casual के साथ smart लुक चाहती हैं तो जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं Shraddha Kapoor ने solid blue denim dress पहनी है। इस dress पर white color से work किया गया है। साथ ही Shraddha ने इसे white sneakers के साथ पहना हुआ है। तो अगर आप simple लुक चाहते हैं तो इस स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। वहीं अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो जैसा की आप देख सकते हैं Shraddha Kapoor ने इसमें all black look को carry किया है। Shraddha ने इसमें न्यूड मेकअप के साथ black smokey eye किया है। अपनी मूवी street dancer के promotion के दौरान Shraddha ने ये ड्रेस पहनी थी। वो इसमें बेहद सेक्सी लग रही थी। इसी तरह और लुक्स कॉपी करने के लिए आप इस वीडियो को पूरा देखें।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept