आज के इस सोशल डिस्टेंसिंग के जमाने में शादियां 'डिस्टेंस वेडिंग' का रूप ले चुकी हैं, जहां शादी तो होती है, लेकिन सीमित मेहमानों के साथ। आपने भी इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया होगा। शादी में 200 से 300 मेहमानों को बुलाने का प्लान बनाया था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की वजह से शादी में केवल 50 मेहमानों को बुलाना पड़ा। अब इन सीमित मेहमानों में कुछ दोस्त छुटेंगे, तो कुछ अपने रिश्तेदार। ऐसे समय में किसको शादी में आमंत्रित किया जाए और किसको न कहा जाए यही है सबसे बड़ा दंगल, जिसे आप Hungama Play पर Shubh Mangal Main Dangal शो में देख सकते हैं, वो भी कॉमेडी के तड़के के साथ। यह सारा दंगल मध्य प्रदेश के ओरक्षा के रहने वाले विश्वनाथ और मिताली की शादी में होता है। विश्वनाथ का किरदार अभिनेता Nishant Malkani ने निभाया है, जबकि अभिनेत्री अदा खान मिताली की भूमिका में काफी जचीं हैं। इस शो के बारे में और जानने के लिए आप Nishant Malkani का यह खास इंटरव्यू देखिए।
Ganga Saptami 2025 Date: कब है गंगा सप्तमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, दुर्लभ ...
Akshaya Tritiya 2025 Date: कब है अक्षय तृतीया? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व ...
Parshuram Jayanti 2025 date: कब मनाई जाएगी परशुराम जयंती, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, ...
Sita Navami 2025 Date: कब मनाई जाएगी सीता नवमी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त ...